रायपुर। रायपुर के डीके अस्पताल से नाम जाने जाना वाला शासकीय चिकित्सालय 700 बिस्तरों वाला मेकाहारा बनने के बाद बंद हो चुका था। कुछ वर्ष वहा राजनैतिक और प्रशासनिक गहमागहमी भी छत्तीसगढ़ मंत्रालय के रूप में। विदित हो की दाउ कल्याण सिंह अग्रवाल ने उक्त जमीन को दान में दिया था अस्पताल हेतु, इसके अलावा दाउ जी की दी गई दान राशि से छत्तीसगढ़ में कई आर्थिक और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुये है।
रायपुर का डीके अस्पताल भी उन्ही के नाम पर था जोकि अब 2 अक्टूबर से सुपर स्पेशलिटह के साथ पुन: सेवा देने के लिये लोकार्पित होने वाला है।
डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएं- अत्याधुनिक गहन चिकित्सा कक्ष, केशलेस सुविधा, मनी सिनेमाघर, किडनी, आईसीयू, पीडियाट्रिक वार्ड, कैजुअल्टी वार्ड बर्न वार्ड, डायलिसिस कक्ष, ट्रामा सेन्टर, एमआईआर रूम, पेईंग वार्ड आदि।