न्यायिक अधिकारियों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों का राज्य स्तरीय सम्मेलन

रायपुर ए। नया रायपुर में राज्य शासन के गृह और विधि विभाग द्वारा आयोजित न्यायिक अधिकारियों, जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, लोक अभियोजकों और विवेचना अधिकारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन छत्तीसगढ़ संवाद भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है।

सम्मेलन की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री टी.बी. राधाकृष्णन करेंगे। यह सम्मेलन वैज्ञानिक विवेचना, प्रभावी अभियोजन और तेज गति से सुनवाई के लिए नवीन प्रौद्योगिकी तथा उपकरणों को बढ़ाने के विषय पर होगी।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा सम्मेलन के उद्देश्यों के जानकारी देंगे। मुख्य न्यायाधीश न्यामूर्ति श्री राधाकृष्णन के अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद मुख्य अतिथि की आंसदी से डॉ. रमन सिंह सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा वैज्ञानिक विवेचना में आधुनिक प्रौद्योगिकी तथा उपकरणों के उपयोग विषय पर विचार रखेंगे।

उनके बाद संचालक अभियोजन श्री पवन देव प्रभावी अभियोजन पर और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री एम.एम. श्रीवास्तव त्वरित सुनवाई विषय पर व्याख्यान देंगे। सम्मेलन में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग श्री जी.पी. सिंह सायबर  अपराधों की विवेचना विषय पर प्रस्तुतिकरण देंगे। उनके बाद संचालक फोरेंसिक प्रयोगशाला द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।