कचरा मुक्त स्टार रेटिंग पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा की संयुक्त कार्यशाला

रायपुर ए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कचरा मुक्त शहरों के निर्माण के लिए स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल को लेकर छत्तीसगढ़ और ओड़िसा राज्य की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सहयोग से क्षमता विकास के लिए आयोजित कार्यशाला में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अग्रवाल मुख्य सचिव अजय सिंह, भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी.के. जिंदल, ओडिषा के अतिरिक्त मिशन संचालक कल्याण कुमार रथ एवं सचिव नगरीय प्रशासन डॉ. रोहित यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

नगरीय प्रशासन मंत्री ने मिशन क्लीन सिटी योजना के अंतर्गत बेहतरीन कार्यों के लिए विभिन्न नगरीय निकायों की 7 महिला स्व सहायता समूहों सहित स्वयंसेवी संस्था ‘पाईव्ह एम आर्मी’ और ‘बंच ऑफ फूल्स’ को सम्मानित किया। उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जनजागरूकता के लिए प्रकाशित पुस्तिका ‘स्वच्छता दीदी’ का विमोचन भी किया। श्री अग्रवाल ने स्वच्छता के बारे में लोगों में जागरूकता लाने के लिए छोटे भीम किरदार को लेकर तैयार की गई लघु फिल्म ‘लगे रहो’ का लोकार्पण भी किया।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता संबंधी आह्वान छत्तीसगढ़ राज्य की शहरी जनता ने उत्साह के साथ लिया । जिसके कारण समय से पहले ओडीफ बनाने मेें उनका सहयोग और सफलता मिला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों की मानसिकता में अभी और बदलाव लाने की जरूरत है। हम देखते हैं कि लोग अपने घर के भीतर की साफ-सफाई के प्रति तो काफी सजग होते हैं। लेकिन इतनी सजगता अपने आस-पास के प्रति नहीं दिखाई देती। 

केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी.के जिन्दल ने बताया कि देश के 4500 शहरों में से 2100 शहर ओडीएफ हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर 2019 तक इन सभी शहरों को ओडीएफ बनाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने बताया कि शहर के निकलने वाले कचरे में से केवल 28 प्रतिशत का अभी रियूज हो पा रहा है। हमें शत-प्रतिशत कचरे को रियूज कर निकायों की आमदनी का स्रोत बनाना है।