राजनांदगांव ए.। मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजनांतर्गत जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र के लिए स्वीकृत संविदा संकाय सदस्य वर्ग-05 के 1 पद , डाटा एन्ट्री आपरेटर के 6 पद तथा भृत्य के 3 पद के लिए आवेदन आमंत्रित की गई है। उक्त पद हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 9 सितम्बर 2019 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला पंचायत राजनांदगांव के सूचना पटल एवं वेबसाईट www.zprajnandgaon.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
प्लेसमेंट कैम्प 29 अगस्त को
राजनांदगांव ए.। एसबीआई लाईफ इंश्यूरेंस कंपनी राजनांदगांव द्वारा 29 अगस्त 2019 को जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमंेट कैम्प के माध्यम से कमीशन बेस पर लाईफ मित्र के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं तथा आयु 18 वर्ष चाही गई है। उक्त पद हेतु इच्छुक एवं पात्र आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड एवं एड्रेस प्रुफ तथा आईडी प्रुफ के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।