स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अवकाश की तिथियां घोषित


रायपुर ए। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2018-19 (16 जून 2018 से 30 अप्रैल 2019 तक) में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डी.एड., बी.एड. एवं एम.एड. कॉलेजों के लिए अवकाश की तिथियां घोषित कर दी गई। इस आशय का आदेश यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया गया है। 

घोषित तिथियों में दशहरा के लिए 17 अक्टूबर 2018 से 20 अक्टूबर 2018 तक चार दिन, दीपावली के लिए 05 नवम्बर 2018 से 10 नवम्बर 2018 तक छह दिन, शीतकालीन अवकाश 24 दिसम्बर 2018 से 27 दिसम्बर 2018 तक कुल चार दिनों के लिए और ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई 2019 से 15 जून 2019 तक कुल 46 दिनों के लिए निर्धारित की गई है।