राजभवन में हुआ गजल संग्रह ‘तन्हाई’ का विमोचन




रायपुर ए। राजिम की पावन नगरी धर्म के साथ-साथ साहित्य में भी अपना विशेष स्थान रखता है। प्रयाग नगरी ने छत्तीसगढ़ को अनेक कलमवीर दिये है जिन्होने अपनी लेखनी के दम पर अपना राष्ट्रीय पहचाना बनाये बनाये है। ब्रम्हलीन संत कवि पवन दीवान और स्वामी कृष्णारंजन जी जैसे महान व्यक्तियों के आशीर्वाद से आज भी त्रिवेणी साहित्य समिति नवोदितों को मंच प्रदान कर रही है।

जिनमें से एक नाम ‘सुकुमार’ भी है अंचल के युवा ‘सुकुमार’ अर्थात जितेंद्र कुमार साहू गीत गजल और लघुकथा आदि में अपना खास दखल रखते है, उनकी कई किताबें प्रकाशित हो चुकी है। उनकी दूसरी गजल संग्रह 'तन्हाई' का विमोचन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री बलरामदास जी टंडन के द्वारा राजभवन में विगत दिनों की गई।

जितेंद्र की इस ​नई कृति के लिये राज्यपाल महोदय के अलावा प्रदेश के साहित्यकार सर्वश्री तुकाराम कंसारी, दिनेश चौहान, संतोष सेन, संतोष सोनकर, श्रवण कुमार साहू, मकसुदन राम साहू के अलावा रायपुर से चंद्रशेखर चकोर, श्रीमती सुधा वर्मा, रामेश्वर शर्मा, जयंत साहू ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।