सोनम कपूर हुई आनंद अहुजा की

मशहुर फिल्म एक्ट्रेस सोनम कपूर लंबे समय तक अपने और आनंद के रिश्तों को लेकर चुप थी किन्तु पिछले दिनों ऐसा क्या हुआ की सबके सामने उन्होने अपने प्यार को ​स्वीकारा और अब शादी भी हो गई। 

सोनम की शादी में फिल्मी दुनिया के सभी बड़े सितारे मौजूद थे। भव्य ​वैवाहिक कार्यक्रम में उनके पिता अनिल कपूर के साथ पूरा परिवार संगीत में डांस करते दिखे। 

सोनम की अचानक ही शादी के फैसने ने बॉलीवुड को सकते डाल दिया निर्माता-निर्देशक से ज्यादा हैरानी तो उनके चाहने वालों को है क्योकि उनके पास फिल्मों व कार्यक्रमों की लंबी लाइन है ऐसे में शादी के तुरंत बाद क्या सोनम कार्यक्रमों में भाग ले पायेगी। 
फिलहाल अभी तो सोनम अपने पति के साथ वैवाहिक जीवन का आनंद ले रही है। आगे उनको कान फिल्म फेस्टिवल मे भाग लेना है और फिर आने वाली फिल्म 'वीर डी वेडिंग' का प्रमोशन के अलावा 'एक लाड़की को देखा तोह ऐसा लागा' और 'द जोया फैक्टर' के लिए भी शूटिंग शुरू करनी है।