वर्ष 2019 के अंत तक रेल अंतागढ़ भी पहुंच जाएगी: डॉ. रमन सिंह

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा पहुंचा कांकेर अंतागढ़ 

बस्तर में अब नहीं रहेगा अंधेरा: डॉ. रमन सिंह



  • अंतागढ़ में 64.43 करोड़ के 125 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
  • नवविवाहित 247 दम्पत्तियों को दिया सुखमय जीवन का आशीर्वाद 
  • दस हजार 671 हितग्राहियों को वितरित की गई सामग्री तथा सहायता राशि के चेक


रायपुर ए। प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कांकेर जिले के अंतागढ़ पहुंचे। वहां उन्होने लगभग 3 करोड़ रुपए के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और 60 करोड़ 44 लाख रुपए के 107 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को श्रम विभाग की ओर से 1100 सायकल, 344 औजार किट तथा 32 सिलाई मशीन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 100 हितग्राहियों को रसोई घर कनेक्शन, राजस्व विभाग की ओर से 7871 आबादी पट्टा एवं 185 वन अधिकार पट्टा, कृषि विभाग की ओर से 590 किसानों को बीज मिनी किट, 90 किसानों को उड़ावनी पंखा, वन विभाग की ओर से 319 सायकल एवं आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से 30 मिनी राईस मिल का वितरण किया।

इस दौरान वहां आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर में अब उजाला हो रहा है। हर गांव, मजरे-टोले और हर घर तक बिजली पहुंचायी जा रही है। अब यहां अंधेरा नहीं रहेगा। बस्तर में रोड कनेक्टिविटी, बिजली और इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ायी जा रही है। बस्तर अब एयर कनेक्टिविटी से भी जुड़ रहा है। रेल कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जा रही है। भानुप्रतापपुर तक रेल पहुंच चुकी है, वर्ष 2019 के अंत तक अंतागढ़ तक भी रेल पहुंच जाएगी।

इस अवसर पर परलकोट के शहीद जमींदार श्री गेंदसिंह, भूमकाल के प्रणेता शहीद श्री गुण्डाधूर, पंडित विष्णु प्रसाद एवं संविधान सभा के सदस्य रहे श्री रामप्रसाद पोटाई का स्मरण करते हुए कहा कि ये महापुरुष छत्तीसगढ़ के साथ ही देश-दुनिया के गौरव हैं। मुख्यमंत्री ने अंतागढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दाम्पत्य सूत्र में बंधे 247 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह— सरकार ने गरीब परिवारों के इलाज की चिंता की। राशन कार्ड और स्मार्ट कार्ड राज्य सरकार के दो क्रांतिकारी कदम हैं। राशन कार्ड से लोगों के भरपेट भोजन का इंतजाम हुआ और स्मार्ट कार्ड से उनके इलाज की व्यवस्था हुई। प्रदेश के 6 लाख 40 हजार घरों से अंधेरा दूर करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से विद्युतीकरण कार्य किया जा रहा है। आगामी चार-पांच माह में कोई भी घर अंधेरे में नहीं रहेगा और हर पारा मोहल्ले तक शत-प्रतिशत घरों में विद्युतीकरण का कार्य कर दिया जाएगा।


इस अवसर पर सर्वश्री विक्रम उसेण्डी, विधायक भोजराज नाग, महेश गागड़ा, केदार कश्यप, श्रीमती सुभद्रा सलाम, मंतुराम कश्यप, कमिश्नर दिलीप वासनीकर, आईजी विवेकानंद, कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी, एसपी केएल ध्रुव, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।