जिला स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान की कार्यशाला 'कबाड़ से जुगाड़'

जशपुर। राष्ट्रीय अविष्कार अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ की जिला स्तरीय कार्याशाला में विकासखंड कांसाबेल की पूर्व माध्यमिक शाला खारपानी के छात्र सूर्यकान्त टोप्पो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक शाला मनोरा की कुमारी प्रिया चैहान ने द्वितीय तथा मनोरा विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला कण्डोरा के महेश राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह कार्यशाला जशपुर मेें बीते 8 जनवरी को डाईट प्राचार्य श्री बी. बखला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। कार्यक्रम के अध्यक्षता शासकीय बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य श्री जी.टोप्पो ने की। कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला में शानदार माॅडल की प्रस्तुति कर विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया। राष्ट्रीय अविष्कार अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ का आयोजन छात्र-छात्राओं में विज्ञान, गणित एवं रसायन विषय में रूझान पैदा करने के उद्देश्य से किया गया ताकि दैनिक जीवन में उपयोग की गई वस्तुओं को अन्य क्षेत्रों में उपयोग में लाए जाने की समझ बच्चांे में विकसित हो सके। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के मिशन समन्वय श्री पैंकरा ने बताया कि  कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन पूर्व में संकुल एवं विकासखंण्ड स्तर पर आयोजित करके श्रेष्ठ प्रतिभागियांे को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के कार्य को सार्थक बनाने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा गोबर, सिंचाई पंप, डिस्पोजल पानी बाॅटल, उपयोग हुए डिस्पोजल गिलास का उपयोग कर बाड़ी में सिंचाई, जैविक खाद निर्माण कर, दैनिक जीवन मंे उपयोगी सामग्री का अविष्कार शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में श्री प्रभारी श्री सेतराम पटेल, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।