बेमचा ग्राम पंचायत को मिला ‘नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार’, मुख्यमंत्री ने दी बधाई


रायपुर। महासमुंद जिले की बेमचा ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मण्डला में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मनित होने के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. रमन​ सिंह के निवास कार्यालय में बेमचा की सरपंच श्रीमती सावित्री चंद्राकर ने मुलाकात कर उन्हें ग्राम पंचायत की इस उपलब्धि की जानकारी दी। 


उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि बेमचा ग्राम पंचायत में ग्रामसभा में ग्रामीणों की सहभागिता से पंचायत के विकास कार्यों से संबंधित सभी निर्णय लिए जाते हैं। ग्राम पंचायत द्वारा नशा मुक्ति आंदोलन भी चलाया जा रहा है। लगभग सात हजार जनसंख्या वाली यह ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त है। 

इस सम्मान के लिये बेमचा पंचायत पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर सहित ग्राम पंचायत के पंच सर्वश्री दीनबंधु चंद्राकर, रामेश्वर साहू, राजू रात्रे, भागवत चंद्राकर, रामकुमार चंद्राकर, श्रीमती शैलेंद्री ध्रुव, श्रीमती गायत्री कौशिक सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।