स्तन रोग पर अधिवेशन 10 और 11 जनवरी को रायपुर में

विशेषज्ञों के व्याख्यान व वैज्ञानिक शोधों की होगी प्रस्तुति

रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर द्वारा 10 और 11 जनवरी को स्तन रोग पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध कई सर्जन स्तन की विभिन्न बीमारियों की पहचान, जांच, उपचार और प्रबंधन पर अधिवेशन में अपने वैज्ञानिक शोध एवं व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। अधिवेशन में सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली के वरिष्ठ सर्जन प्रो. डॉ. चिंतामणि, एम्स नई दिल्ली के सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, अजमेर मेडिकल कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमकुम सिंह, नई दिल्ली के यू.सी.एम.एस. अस्पताल के सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नवनीत कौर और के.जी.एम.सी. लखनऊ के एंडोक्राईन सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो. आनन्द मिश्रा व्याख्यान देंगे और शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। रायपुर मेडिकल कॉलेज, डी.के.एस. सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल और निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ भी स्तन संबंधित गांठ, कैंसर, बेनाईन ट्यूमर्स और संक्रमण से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
अधिवेशन में शामिल होने आए देश-प्रदेश के विशेषज्ञ 10 जनवरी को शाम पांच बजे स्तन रोग के बारे में जागरूकता, इसकी पहचान, इलाज और सावधानियों की जानकारी देने आम नागरिकों और मीडिया से रू-ब-रू होंगे। अधिवेशन स्थल में इस सत्र का संचालन रायपुर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग की अध्यक्ष डॉ. शिप्रा शर्मा के साथ डॉ. मंजू सिंह और डॉ. संदीप चन्द्राकर करेंगे। विशेषज्ञ इस दौरान लोगों और मीडिया से चर्चा कर उनकी जिज्ञासाओं व शंकाओं का समाधान भी करेंगे।