बलरामपुर ए.। तहसील कुसमी के ग्राम पंचायत जिरहुल, रामनगर एवं तहसील शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत नवाडीह के शासकीय उचित मूल्य दुकान प्राथमिकता क्रम की निर्धारित एजेंसी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति(लेम्स), ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, लघु वनोपज समिति एवं अन्य सहकारी समिति को आबंटित किया जाना है। जो संस्था उचित मूल्य दुकान का संचालन करना चाहते हैं वे अपना आवेदन 26 सितम्बर 2019 तक निर्धारित प्रारूप में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी में जमा कर सकते हैं।
रेत खदानों के लिए टेंडर जारी, 11 से 17 सितम्बर तक करें आवेदन
बलरामपुर ए.। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के 06 रेत खदानों के संचालन के लिए बंद लिफाफा में 11 सितम्बर से 17 सितम्बर 2019 तक नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित किया गया है। कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा से जारी निविदा सूचना अनुसार जिले के अन्तर्गत खदान समूह-ए तहसील रामानुजगंज में ए-1 तालकेश्वरपुर, ए-2 कुन्दरू व समूह-बी के अन्तर्गत बी-1 पचावल, बी-2 पचावल तथा समूह-सी के अन्तर्गत तहसील वाड्रफनगर के सी-1 मेंढ़ारी व सी-2 मेंढ़ारी के रेत खदान के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जिला कार्यालय में निर्धारित समय-सीमा पर बंद लिफाफे में निविदा जमा कर सकते हैं। जिला खनिज अधिकारी ने बताया है कि निविदा में बोली लगाने वाला प्रत्येक व्यक्ति को बोली लगाने के पूर्व रेत खदान की भौगोलिक स्थिति, खनिज की उपलब्धता और गुणवत्ता, पहुुंच मार्ग आदि के बारे मे पूर्ण रूप से स्वयं को आश्वस्त करना होगा। इस संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति/शिकायत नीलामी के किसी भी चरण में स्वीकार नहीं की जायेगी। प्रत्येक समूह के लिए पृथक-पृथक बोली प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। नीलामी में प्रस्तुत बोली में समूह विशेष के नाम का उल्लेख नहीं होने की दशा में या एक ही बोली प्रस्तुत किये जाने की स्थिति में प्रस्तुत बोली प्रथम समूह के लिए ही मान्य की जावेगी तथा इस पर किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगा। नीलामी से उत्खनन् पट्टा प्राप्ति से संबंधित दस्तावेज एवं अन्य सुसंगत जानकारी जिला कार्यालय खनिज शाखा बलरामपुर से किसी भी कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जा सकेगी। रेत खदानों के लिए बोली लगाने वालों को एक लाख प्रति हेक्टेयर की दर से सुरक्षा निधि जमा करनी होगी।