सुकमा ए.। जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला/जनपद संसाधन केन्द्र हेतु संकाय सदस्य, डाटा एण्ट्री एवं भृत्य पदों की भर्ती किए जाने हेतु प्राप्त दावा आपत्तियों का चयन समिति के द्वारा निराकरण के पश्चात् अंतिम मेरिट पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं दस्तावेजों का सत्यापन/कौशल परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी किया जा रहा हैं। उक्त संबंध में भृत्य पद हेतु जारी दस्तवेज सत्यापन हेतु पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची सरल क्रमांक 1 से 10 तक अंकित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन संकाय वर्ग 5 हेतु दस्तावेज सत्यापन हेतु पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची में शामिल समस्त अभ्यर्थियों का दस्तवोज सत्यापन तथा डाटा एण्ट्री ऑपरेटर हेतु दस्तावेज सत्यापन/कौशल परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची में शामिल समस्त अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन/ कौशल परीक्षा का आयोजन 4 सितम्बर 2019 दिन बुधवार समय प्रातः 10 बजे से किया गया हैं अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट डब्ल्यु डब्ल्यु डब्ल्यु डॉट सुकमा डॉट जीओव्ही डॉट सुकमा में अवलोकन किया जा सकता हैं।