संवरता बचपन अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत
राजनांदगांव। प्रदेश के गांवों कस्बों में संचालित हो रही आंगनबाड़ी के जमीनीस्तर पर बेहतर काम कर रही है। महिला एवं बाल विकास के साथ-साथ अन्य विभागों के काम भी आंगनबाड़ी केंद्रो में पदस्त कार्यकर्ता से कराया जाता है। अक्सर देखा गया है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र की जानकारी आगे रिपोर्ट करने के लिये शहरों की चक्कर काटते है, काम का बोझा उनपर इतना होता है कि अपने सेक्टर के बच्चों के बेहतर काम नहीं कर बाती है।
शायद अब उनके कुछ सुधार होने वाले इधार राजनांदगांव जिला से जानकारी प्राप्त हुई एंजेसी के माध्यम से जिसमें बताया गया कि गांधी जयंती के दिन से संवरता बचपन अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत होगी। इसके अंतर्गत नागरिक संगठनों को आंगनबाड़ियों को गोद लेने प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी अधिकारी भी आंगनबाड़ियों को गोद लेंगे।