जशपुरनगर विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के लिए जशपुर जिले के जिला कार्यालय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय हेतु सहायक ग्रेड- 03 संविदा के 5 पद एवं भृत्य कलेक्टर के 5 पदों की नियुक्ति हेतु कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 25 सितम्बर को जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र में 10.30 बजे से आयोजित की गई।
उप जिला निर्वाचन एवं अपर कलेक्टर ने पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in पर भी देखी जा सकती है।