सिहावा चौक से निकलेगी गणेश विसर्जन झांकी

गणेश विसर्जन में तेज आवाज में डी.जे. बजाने की मनाही



धमतरी। गणेश विसर्जन के लिये निकलने वाली झांकी के लिये धमतरी प्रभारी डीएम द्वारा पूर्व तैयार हेतू समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आहूत जिला शांति समिति की बैठक में आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। गणेश विसर्जन कार्यक्रम आगामी 23 एवं 24 सितंबर को किया जाएगा। बैठक में मौजूद नागरिकगणों ने सुझाव दिया कि यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए इस बार मूर्ति कलेक्शन के लिए चार स्थलों का चिन्हांकन किया जाएगा, जिसमें सिहावा चौक, आमातालाब, विंद्यवासिनी मंदिर एवं रत्नाबांधा चौक शामिल हैं। इन स्थानों पर गणेश विसर्जन के लिए मूर्तियां एकत्र की जाएंगी। तत्पश्चात् रूद्री बॅराज के लिए सामूहिक रूप से ले जाया जाएगा। 

तेज आवाज में डी.जे. बजाने की मनाही होगी, लेकिन श्रद्धालुगण धार्मिक भजन एवं कीर्तन के साथ विसर्जन कर सकेंगे। मूर्तियों का विसर्जन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रूद्री बॅराज में किया जाएगा। इसके लिए नगरनिगम को विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व क्रेन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग को बेरिकेट्स लगाने एवं गोताखोर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। शांति समिति द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि जिले के गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए नशापान से दूर रहकर विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न करें।