आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं बढ़ा मानदेय

केन्द्र सरकार ने बढ़ाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मानदेय






आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एव सहायिकाओं का बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्टूबर 2018 के बाद से मिलेगा

नई दिल्ली। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें देश भर के आंगनवाड़ी केंन्द्रों में कार्य कर रहे कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने तथा आंगनवाड़ी सेवाओं (समेकित बाल विकास सेवा अम्‍ब्रेला स्‍कीम) के तहत आंगनवाड़ी सहायिकाओं को कार्य निष्‍ष्पादन के अनुरुप प्रोत्साहन राशि दिए जाने को मंजूरी दी है। 

इसके लिए 1 अक्‍टूबर 2018 से 31 मार्च 2020 की अवधि के लिए केन्‍द्र सरकार के हिस्‍से के रूप में कुल 10649.41करोड़ रूपए का भुगतान किया जाएगा। मानदेय बढ़ाए जाने से करीब 27 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाभान्वित होंगी। आंगनवाड़ी सेवा (अंब्रेला आईसीडीएस) योजना एक वृहत योजना है जिसके तहत देशभर में एडब्‍ल्‍यूसी/गांव स्‍तर के लाभार्थी हैं।

मानदेय का ब्योरा: 
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 3000/-रुपये से बढ़ा कर 4500/- रुपये किया गया है। इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता का मानदेय 2250/- रुपये से बढ़ाकर 3500/- रुपये किया गया है। आंगनवाड़ी सहायिका का मानदेय 1500/- रुपये से बढ़ाकर 2250/- रुपये प्रतिमाह किया गया है। 

साथ ही आंगनवाड़ी केन्‍द्रों के बेहतर संचालन के लिए कार्यप्रदर्शन के हिसाब से आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए प्रतिमाह 250/-रूपए की अति‍रिक्‍त प्रोत्‍साहन राशि के भुगतान को भी मंजूरी दी गयी है। यह मानदेय तथा प्रोत्‍साहन राशि में बढ़ोतरी 1 अक्‍टूबर 2018 से प्रभावी होगी।