रायपुर ए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत अगले दो माह में, अगस्त 2018 तक प्रदेश के 12 हजार से ज्यादा गांवों तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंच जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की संस्था छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी, (चिप्स) द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के 50 लाख लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार निःशुल्क स्मार्ट फोन भी देने जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चिप्स को मार्च 2019 तक राज्य के 13,901 गांवों तक मोबाईल कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य दिया है। इनमें से 12,042 गावों में अगस्त 2018 तक यह सुविधा मिलने लगेगी। शेष 1859 गांवों को सितम्बर 2018 से मार्च 2019 के बीच मोबाईल कनेक्टिविटी मिल जाएगी। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन ने बताया कि राज्य में मोबाईल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए राज्य शासन द्वारा रणनीति तैयार कर ली गयी है। श्री मेनन ने बताया कि मोबाईल कनेक्टिविटी के लिए संभागवार संख्या चिप्स द्वारा प्राप्त कर ली गयी है, और कनेक्टिविटी प्रदान करने का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत बस्तर राजस्व संभाग में 968, बिलासपुर संभाग में 3585, दुर्ग संभाग में 3055, रायपुर संभाग में 2681 और सरगुजा संभाग में 1753 गांवों को संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
50 लाख स्मार्टफोन
उल्लेखनीय है कि संचार क्रांति योजना के तहत वितरित किए जाने वाले 50 लाख स्मार्टफोन के हितग्राहियों में से 40 लाख ग्रामीण परिवारों से, 5 लाख शहरी गरीब परिवारों से तथा शेष 5 लाख कॉलेजों में अध्यनरत विद्यार्थी होंगे।
1 जी.बी. डेटा तथा 100 मिनिट का कॉल टाईम निःशुल्क
सभी लाभार्थियों को निःशुल्क एक स्मार्टफोन और सिम कार्ड दिया जा रहा है। इस स्मार्ट फोन में छः माह तक लगभग 149 रुपए प्रतिमाह बाजार मूल्य की 1 जी.बी. डेटा तथा 100 मिनिट का कॉल टाईम भी निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
इस योजना में दो तरह के स्मार्ट-फोन का वितरण किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों को दिये जाने वाले स्मार्ट-फोन में 2 जी.बी. रेम, 1.4 गीगाहर्टज का प्रोसेसर, 16 जी.बी. स्टोरेज, 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट व 8 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा तथा 5 इंच की स्क्रीन है, शेष हितग्राहियों को दिये जाने वाले स्मार्ट-फोन में 1 जी.बी. रेम, 1.2 गीगाहर्टज का प्रोसेसर, 8 जीबी स्टोरेज, 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट व 5 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा तथा 4 इंच की स्क्रीन है।