जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति कार्यालय इंद्रावती भवन स्थानंतरित

रायपुर ए। जाति प्रमाण पत्र उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति कार्यालय स्थान परिवर्तित हो गया है। यह कार्यालय डीडी नगर से नया रायपुर- संचालक एवं सदस्य सचिव, उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ’’ जाति जांच प्रकोष्ठ’’ संचालनालय आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक-4 डी आई व्ही/जी/10, इंद्रावती भवन में स्थानंतरित कर दी गई है। पूर्व में यह कार्यालय आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान डी.डी.नगर सेक्टर-4 रायपुर में संचालित हो रहा था।

छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जातियाँ


छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजातियाँ