वायुसेना भर्ती रैली दो चरणों में

भारतीय वायु सेना द्वारा ग्रुप वाय (आई.ए.एफ.(एस)) की भर्ती रैली 16 से 21 मई 2018 तक रायगढ़ स्थित कलेक्टर कार्यालय के पास मिनी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। सुबह चार बजे से आयोजित इस रैली में 13 जनवरी 1998 से 02 जनवरी 2002 के बीच जन्म लेने वाले अविवाहित पुरूष हिस्सा ले सकते हैं। जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेेमेतरा से मिली जानकारी के मुताबिक रैली दो चरणों आयोजित की जाएगी। 19 मई को बेमेतरा जिले के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।


चयन प्रक्रिया- में शारीरिक योग्यता परीक्षण (फिजिकल फिटनेस टेस्ट) के तहत् अभ्यर्थी को 5 मिनट 40 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी। इसमें क्वालीफाई करने के लिए 20 पुश-अप, 20 सिट-अप और 08 चिन-अप भी पूरी करनी होगी। फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों की उसी दिन 45 मिनट की अवधि की लिखित परीक्षा होगी, जो कि अंग्रेजी, तर्कशक्ति और सामान्य ज्ञान से संबंधित होगी। इसके बाद 30 मिनट की अनुकूलन परीक्षा-1 होगी तथा अनुकूलन परीक्षा-2, अभ्यर्थी के साहस और हिम्मत की जांच के लिए डायनामिक फेक्टर टेस्ट ली जाएगी, तत्पश्चात् चिकित्सकीय जांच की जाएगी।

रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 12 वीं की परीक्षा न्यूनतम 50ः अंक तथा अंग्रेजी विषय 50ः अंकों से उत्तीर्ण तथा उसकी ऊंचाई कम से कम 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अभ्यर्थी को 10 पासपोर्ट साईज के नए रंगीन फोटो, 26×12 सेंटीमीटर साईज के दो सफेद लिफाफे, दसवीं और बारहवीं कक्षा के मूल प्रमाण पत्र सह अंकसूची लानी होगी। बताया गया है कि जिन अभ्यर्थी को बारहवीं की मूल प्रमाण पत्र सह अंकसूची प्राप्त नहीं हुई हो तो, वे अभ्यर्थी ऑनलाईन रिजल्ट की प्रति स्कूल प्राचार्य से प्रमाणित कराकर रैली में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा जिन्होंने बारहवीं की परीक्षा उक्त जिले से पास नहीं की है, उन्हें प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने कहा गया है। सभी दस्तावेज की मूल प्रति एवं स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी, रबर, पेंसिल, कटर, पेन और एन.सी.सी.प्रमाण पत्र (यदि हो तो) प्रस्तुत किया जा सकता है।

इस संबंध में अधिक जानकारी एयरमेन भर्ती कार्यालय, 15 वायु सैनिक चयन केन्द्र, भोपाल (म.प्र.) से फोन नंबर 0755-2661955 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वायुसेना के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट इंडियनएअरफोर्स डाट इन (www.indianairforce.nic.in) पर भी लॉग ऑन कर जानकारी ली जा सकती है।