बस्तर ए। भाजपा सरकार की विकास यात्रा में शामिल होने पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर जनसभा को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करिश्माई नेतृत्व में लगभग 15 वर्षों में विकास के हर क्षेत्र में करिश्माई तरक्की की है।
जनता को अपनी सरकार के काम-काज का ब्यौरा देने और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए विकास यात्रा का आयोजन किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने डॉ. रमन सिंह की प्रशासनिक कार्य शैली की तारीफ करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में वह शासक के रूप में नहीं, बल्कि पूरी विनम्रता और शालीनता के साथ काम करते हुए जनता के सेवक के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यह वास्तव में काबिल-ए-तारीफ है।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा में माओवाद की समस्या का जिक्र करते हुए कहा-कुछ ताकतें नहीं चाहती कि गरीबों और आदिवासियों का विकास हो। ये ताकतें उन्हें गुमराह करने का प्रयास करती हैं, लेकिन यहां के आदिवासियों ने अपनी एकजुटता के साथ उन्हें बता दिया है कि वे विकास की मुख्य धारा से नहीं हटेंगे। राजनाथ सिंह ने माओवादियों (नक्सलवादियों) को गरीबोें और पिछड़ों का दुश्मन बताया। उन्होंने कहा-नक्सली चाहते हैं कि बस्तर के हमारे आदिवासी भाई-बहन आजीवन गरीब बौर अशिक्षित बनकर रहें, जबकि ये माओवादी अपनी हिंसक गतिविधियों के जरिए करोड़ों रूपए कमाते हैं और अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए देश-विदेश की उच्च शिक्षा संस्थाओं में भेजते हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास और स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले, वन मंत्री महेश गागड़ा, संस्कृति, पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल, खेल और युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े, राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम, राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष अशोक बजाज के अलावा और विभिन्न संस्थाओं के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी तथा बस्तर संभाग और दंतेवाड़ा जिले के अनेक वरिष्ठ जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह- माओवाद नहीं चाहती कि गरीबों और आदिवासियों का विकास हो। ये उन्हें गुमराह करने का प्रयास करती हैं, लेकिन यहां के आदिवासियों ने अपनी एकजुटता के साथ उन्हें बता दिया है कि वे विकास की मुख्य धारा से नहीं हटेंगे। माओवादी गरीबोें और पिछड़ों का सबसे बड़ा दुश्मन है।
डॉ. रमन सिंह- छत्तीसगढ़ शासन सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से बस्तर बड़ी तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, चरण पादुका योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ बस्तर क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले निवासियों को प्राप्त हो रहा है। विकास यात्रा को सदैव जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता हैै। शासन की योजनाओं के माध्यम से बस्तर क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आया है तथा जागरूकता बढ़ी है। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सभी परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ दिया जाएगा।