छत्तीसगढ़ ए। खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय पुरस्कार दिवस के अवसर पर-
- शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार,
- शहीद कौशल यादव पुरस्कार,
- वीर हनुमान सिंह पुरस्कार,
- शहीद विनोद चौबे सम्मान,
- शहीद पंकज विक्रम सम्मान,
- मुख्यमंत्री ट्राफी पुरस्कार,
साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों तथा अन्य को नगद राशि पुरस्कार, खेलवृत्ति (डाईट मनी) एवं प्रेरणानिधि के लिए आवेदन प्रस्तुत करने 25 मई सायं 5 बजे तक आमंत्रित किए गए है। विभाग द्वार प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन खेल एवं कल्याण विभाग विभाग के वेबसाईट http://www.sportsyw.cg.gov.in/Awards.aspx में उपलब्ध है।