रायपुर ए। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ के प्रथम दिवस पर 18 जून को रामगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जाना है। महोत्सव के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर द्वारा सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों की बैठक 7 जून को अपरान्ह 4 बजे बुलाई गयी है। उन्होंने बताया है कि रामगढ़ महोत्सव आयोजन के संबंध में 17 जून को माता राजमोहनी देवी भवन में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। रामगढ़ महोत्सव के सफल आयोजन हेतु उदयपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं अम्बिकापुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।