निर्वाचन कार्य में शहीद कर्मचारियों की अनुग्रह राशि जारी

'' आयोग द्वारा निर्वाचन कर्तव्यों का निर्वहन के दौरान किसी भी अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा जवान की मौत या दुर्घटना में घायल होने की स्थिति में अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है। निर्वाचन कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के दौरान नक्सली घटना समेत अन्य दुर्घटना एवं स्वाभाविक मौत में भी अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है।''



छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों पर हुये नक्सली हमले में शहीद हुये जवानों के आश्रितों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अब तक कुल 3 करोड़ दस लाख से रूपए अनुग्रह राशि जारी की है। इसमें से 60 लाख रूपए पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं। प्रदेश में दो चरणों में हुए मतदान के दौरान नक्सली घटना में शहीद जवानों, दूरदर्शन के कैमरामैन, तथा आम नागरिकों के आश्रितों को आयोग की तरफ से 20 लाख रूपए तथा घायलों को दस-दस लाख रूपए दिए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही यह अनुग्रह राशि शासन द्वारा दी जाने वाली अन्य सहायता से पृथक है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को 13 प्रकरणों में राशि जारी की गई, वहीं 5 मामलों में पहले ही राशि जारी कर दी गई है। 27 अक्टूबर को बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों सर्वश्री मीर मतीउर रहमान, ब्रज मोहन बेहरा, चट्टी प्रवीण, गुल्ली पल्ली श्रिनु। 30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद उपनिरीक्षक सर्वश्री रूद्रप्रताप सिंह, मंगलु मंडावी, राकेश कुमार कौशल समेत घटना में मृत दिल्ली दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू, दंतेवाड़ा में 8 नवंबर को नक्सली हमले में मृत बस के ड्राइवर नंदलाल पाटकर, सुनील कुमार बंजारे, बस के हेल्पर रोशन कुमार साहू तथा जोहन नायक के आश्रित परिजन को 20-20 लाख रूपए तथा इसी घटना में घायल जवान विष्णु राम नेताम को 10 लाख रूपए की अनुग्रह राशि निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। सीईओ ने संबंधित कलेक्टरों को अनुग्रह राशि जल्द आश्रितों को दिए जाने का निर्देश दिया है।