फीफा वर्ल्ड कप- 2018

जय स्तंभ और तेलीबांधा में एलईडी स्क्रीन पर दिखेगा फीफा वर्ल्ड कप

रायपुर ए। राजधानी रायपुर के दो स्थानों पर फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच एलईडी स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था की गई है। स्थानीय जय स्तंभ चौक के नजदीक और तेलीबांधा तालाब के किनारे कल दस जुलाई और 11 जुलाई तथा 14 और 15 जुलाई को फुटबाल प्रेमी आम नागरिक एलईडी स्क्रीन पर मैच का आनंद ले सकेंगे। 

उल्लेखनीय है कि फीफा वर्ल्ड कप का प्रथम सेमीफाइनल मैच 10 जुलाई को रात्रि 11.30 बजे और द्वितीय सेमीफाइनल मैच 11 जुलाई को रात्रि 11.30 बजे होगा। तीसरे स्थान का मैच 14 जुलाई को शाम 7.30 बजे और फाइनल मैच 15 जुलाई को रात्रि 8.30 बजे खेला जाएगा। इन मैचों का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर जय स्तंभ चौक और तेलीबांधा तालाब के तट पर देखा जा सकेगा।