Chhattisgarh Board of Secondary Education, Raipur
HIGH SCHOOL (10th) EXAMINATION RESULT - YEAR 2018
HIGHER SECONDARY (12th) VOCATIONAL EXAMINATION RESULT - YEAR 2018
उपर चित्र में दिखाये गये अनुसार सर्वर पर क्लिक करें-
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवी और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम बेवसाइट अपलोड कर दी गई है। छात्रों किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसलिये विभाग ने अलग-अलग सर्वर बनाये है। एक ही साइट पर 10वीं के लिये 2 तथा बारहवीं के लिये 2 साथ व्यवसायिक परीक्षा 12 वीं के परिणाम के लिये भी 1 सर्वर बनाये गये है।
परिणाम जारी होने के दौरान अक्सर यह देखा गया है कि कई फेक साइट भी रीजल्ट के नाम से डोमेन लिये रहते है जोकि परिणाम बताने के बजाये अपना प्रचार प्रसार करते है। ऐसे मेें विद्यार्थियों को चाहिये कि किसी अन्य साइटों में जाने के बजाये सीधे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट में जाकर देखे।
फ्रेन्डस किसी साइबर कैफे में भी जाने की जरूरत नहीं सीधे आप अपने मोबाइल पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है। हां उसे प्रिंट करके पीडीएफ फाइल के रूप में सेव भी कर सकते है। आज के दौर में एंड्राइड फोन तो हर किसी के पास होती है तो आइये इसका उपयोग भी कर लेते है।
सबसे पहले आपको ब्राउसर में जाना होगा और वहां टाईप करे cgbse.nic.in इसके बाद आपको विंडो दिखाई देख इस प्रकार का-
यहा आपको अलग-अलग सर्वर दिखाई रहा जिसमें 10वीं के लिये दो, बारहवीं के लिये दो और व्यवसायिक के लिये 1 दिये गये है।
इनमें आप अपनी कक्षा के अनुसार क्लिक करे फिर आपके लिये एक नई विंडो खुलगे जिसमें आपको अपना रोल नंबर और नीचे में कोट भरे जो कि बाजू में दिया गया है। अब सबमिट पर क्लिक करते ही आपका परिणाम दिखाई देने लगेगा।
इस प्रकार यदि आपके पास प्रिंटर है तो सीधे प्रिंट भी ले सकते है और नहीं तो इसे पीडीएफ के रूप में अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते है।