ट्विटर पर विकास की चिड़िया नाम से एक आधिकारिक अकाउंट बनाया गया है। एक ओर जहा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने मंत्रीमंडल के साथ विकास यात्रा पर निकले है वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता एवं विधायकगण विकास की चिड़िया खोज रहे है।
Tweet@- हाल ही में उनके आधिकारिक ट्विटर पर ट्विट आया है जिसमें लिखा है- ' मुझे खोजने के लिए प्रदेश की जनता कितनी बेचैन है,
मुझे छत्तीसगढ़ वापस लाने की हर कवायद में जुटी है मेरी जनता।
अगर आप भी हैं बेचैन तो भेजिए अपनी भी तस्वीरें और इस अभियान को आगे बढ़ाइए..
मैं आऊंगी...
जरूर आऊंगी...
मेरा छत्तीसगढ़ महकेगा
मेरा छत्तीसगढ़ चहकेगा...