नया रायपुर में बनेंगा राजभवन, मुख्यमंत्री निवास और मंत्री आवास

छत्तीसगढ़ ए। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद रायपुर में अनेक रिक्त भवनों का उपयोग बेहतर तरीके से तात्कालीन मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के द्वारा की गई। उन्होने जो चुनाव किया था वह आज वैकल्पिक नहीं अपितु पूर्ण रूप से उपयोग के लायक है। 

मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, मंत्री आवास के साथ ही प्रशासनिक अफसरों के लिये पर्याप्त सर्वसुविधा युक्त आवास उपलब्ध है बावजूद इसके वर्तमान सरकार द्वारा नया रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के साथ ही मंत्रियों के नये आवास को मंजूरी दी गई है। 
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नया रायपुर स्थित सेक्टर-18 में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास और मंत्रीगणों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा इनके निर्माण के लिए चालू वर्ष 2018-19 के बजट में 18 करोड़ 75 लाख रूपए की राशि का प्रावधान रखा गया है। इनमें से प्रत्येक के निर्माण के लिए 6 करोड़ 25 लाख रूपए की राशि शामिल है।