रायपुर ए। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में ई-रिक्शा खरीदने वालों को श्रम विभाग के माध्यम से 50 हजार रूपए का अनुदान देने की घोषणा की है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने मासिक रेडियों कार्यक्रम रमन के गोठ में की। उन्होने कहा कि- मैं आपको एक और खुशखबरी देना चाहता हूं कि पहले सभी जिलों में ई-रिक्शे के लिए सब्सिडी (अनुदान) का प्रावधान नहीं था।
कुछ जिलों में डीएमएफ (जिला खनिज संस्थान) से सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है, लेकिन अब हमने श्रम विभाग के माध्यम से कुल लागत की एक तिहाई अर्थात 50 हजार रूपए की राशि सब्सिडी के रूप में देने की व्यवस्था कर दी है, जिसका लाभ आगे मिलेगा।