पूर्व मंत्री हेमचंद यादव का एम्स नई दिल्ली में निधन

लोकप्रिय नेता को हम सबने हमेशा के लिए खो दिया: डॉ. रमन सिंह

रायपुर,11। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री हेमचंद यादव का उपचार के दौरान नई दिल्ली में निधन हो गया। सहज-सरल स्वभाव के एक ऐसे कर्मठ और लोकप्रिय नेता स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव दुर्ग से पहली बार वर्ष 1998 में तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश की विधानसभा के लिए और राज्य निर्माण के बाद वर्ष 2003 और वर्ष 2008 के छत्तीसगढ़ विधानसभा के आम चुनावों में वह दुर्ग से विधायक निर्वाचित हुए।
डाक्टर रमन सिंह के मंत्रीमंडल मे वर्ष 2003 से वर्ष 2008 और वर्ष 2008 से 2013 तक याने लगातार दस वर्षों तक बेहतरीन कार्यशैली के कारण ​विधानसभा में लोकप्रिय रहे। उनके निधन से पार्टी को काफी नुकसान होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के वरिष्ठ नेता, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और दुर्ग शहर के पूर्व विधायक श्री हेमचंद यादव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि स्वर्गीय हेमचंद यादव के निधन से हम सबने सहज-सरल स्वभाव के एक ऐसे कर्मठ और लोकप्रिय नेता को हमेशा के लिए खो दिया, जिन्होंने सदैव जमीन से जुड़कर जनता की सेवा की। मुख्यमंत्री ने कहा-मेरे मंत्रिमंडलीय सहयोगी के रूप में स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव ने वर्ष 2003 से वर्ष 2008 और वर्ष 2008 से 2013 तक याने लगातार दस वर्षों तक शासन के विभिन्न विभागों में अपनी मूल्यवान सेवाएं दी। श्रम, जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उच्च शिक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री के रूप में उन्होंने प्रदेशवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अथक प्रयास किया। 
डॉ. रमन सिंह ने कहा- नये छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से मैंने अपने एक ऊर्जावान साथी को हमेशा के लिए खो दिया है। डॉ. सिंह ने स्वर्गीय श्री यादव के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि पूर्व मंत्री श्री हेमचंद यादव का बीती रात नईदिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अस्पताल में निधन हो गया।