JEEE में Tribal zone के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

अखिल भारतीय स्तर पर संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEEE) में इस बार भी Chhattisgarh के प्रयास आवासीय विद्यालयों के बच्चों के शानदार प्रदर्शन रहा है इस वर्ष jeee exam में इन विद्यालयों से लगभग 62 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। छत्तीसगढ़ के Chief Minister Dr. Raman Singh चयनितों के सम्मान में उन्हें 19 जून को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास में रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। इस अवसर पर आदिवासी बाहुल्य जिलों के इन विद्यार्थियों को सम्मानित भी करेंगे। Chief Minister ले सभी जिला Collector से कहा कि वे इन बच्चों और उनके parents के रायपुर आने-जाने की समुचित व्यवस्था करवाएं। चयनित 62 छात्र-छात्राओं में से 11 ग्यारह ने JEEE  में सफलता का परचम लहराया है जिन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा जे.ई.ई.ई. प्रि-प्रिपेटरी में 51 विद्यार्थी सफल हुए हैं। इन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institutes of Technology) सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश की पात्रता अर्जित कर ली है। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों के अभिभावकों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को भी बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के नक्सल पीड़ित जिलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों का संचालन 'मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना' के तहत किया जा रहा है। प्रदेश के सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में कुल छह प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से रायपुर के गुढ़ियारी में बालक-बालिकाओं के लिए दो विद्यालय और शेष चार संभागीय मुख्यालयों-दुर्ग, बिलासपुर, अम्बिकापुर और जगदलपुर में एक-एक प्रयास विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इनमें राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा लेकर प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।


School Education and Tribal Development Minister Kedar Kashyap ने जे.ई.ई.ई. एडवांस 2017 के परीक्षा परिणामों में विभाग द्वारा संचालित राज्य के प्रयास आवासीय विद्यालयों के बच्चों को मिली उत्साह जनक कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। जे.ई.ई.ई. एडवांस के घोषित नतीजों में प्रयास विद्यालय रायपुर के 10 और अम्बिकापुर के एक विद्यार्थी को सफलता मिली है। इनमें प्रयास शासकीय बालिका आवासीय गुढ़ियारी की तीन बालिकाएं कु. किरण, कु. नेहा राज तिर्की और कु. चांदनी शामिल हैं। इनके अलावा गुढ़ियारी स्थित प्रयास बालक विद्यालय के 7 बच्चों ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।





    Two changes in the JEE pattern for 2017    
  1. There shall be no weightage for the 12th class marks in calculating the ranks in the JEE (Main) examination,
  2. For the candidates to qualify for the admission in the IITs/NITs/IIITs and such other CFTIs whose admissions are based on the JEE (Advanced)/JEE(Main) ranks, they should have secured at least 75% marks in the 12th class examination, or be in the top 20 percentile in the 12th class examination conducted by the respective Boards. For SC/ST students the qualifying marks would be 65% in the 12th class examination.