CBSE 10th Exam Result 2017

Central board of secondary education ने Class 10th के Result 3 जून को जारी कर दिया है। Student के लिये इस बार भी board ने नतीजे सीधे website के माध्यम से घोषित किये  है। पूर्व सूचना के बावजूद student और पालक काफी परेशान दिखे, परेशानी को देखते हुये केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने Online परिणाम देखने के लिये अपने ​वेबसाइटों में रिजल्ट अपलोड कर दिये है। देश भर में CBSE दसवीं के परीक्षा परिणाम को नेट पर पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी), सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तकनीकी सहायता से जारी किये है। 

रिजल्ट जारी होने के बाद अक्सर छात्र जल्दबाजी में अनेको बेवसाइटों में लॉगइन हो जाते है और साइट ओपन नहीं होने पर निराश होते। धैर्य के साथ सबसे पहले आप विभाग की मूल बेवसाइट में जाये वहां जो निर्देश मिले केवल उन्ही का पालन करें। नेट पर बैठने से पहले अपनी सभी जरूरी डाटा साथ में रखे जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल कोड सबसे बेहतर होगा कि आप अपना प्रवेश पत्र साथ रखकर बैठे।

                CBSE 10th EXAM RESULT            


  • Image Click कर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड अंकित करे।
  • साइड ओपन होते ही प्रिंट आॅपशन में जाकर Print कर लेवे, Save  भी कर सकते है।
  • Server error होने पर आप अन्य विकल्प पर भी देख सकते है।

देश विभिन्न शहरों में संचालित स्कूलों के result उनके पंजीकृत Email ID पर उनके पूरे स्कूल का परिणाम एक साथ प्राप्त होगा। केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा है कि छात्र, पालक या शिक्षकों को अनावश्यक बोर्ड के कार्यालय में  परीक्षा परिणाम जानने के लिये आने की आवश्यकता नहीं है, website में ही ​परिणाम देखें। board ने ​कहा है कि आगे सत्यापन की प्रक्रिया को जल्द ही CBSE की website पर Displayed किया जाएगा।