जांजगीर चांपा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्योत्सव के अवसर पर आज जिले के 9 शहीद परिवारों को उनके निवास स्थान में जाकर सम्मानित किया गया। परिजनों को ससम्मान उपहार भेंट किया गया व साथ में राज्य स्थापना दिवस की बधाई संदेश भी दिया गया। शहीद श्री राम शंकर पाण्डेय, श्री राम कुमार कश्यप, श्री अजीत सिंह, श्री ललित खरसन, श्री लोकश टण्डन, श्री मनोहर चन्द्रा, श्री मनोज बरेठ, श्री समय लाल कंवर और श्री रूद्र प्रताप सिंह के परिजनों को ससम्मान भेंट दिया गया।