राज्यपाल ने जंगल सफारी का किया भ्रमण




रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज यहां नवा रायपुर अटल नगर में स्थित जंगल सफारी का भ्रमण किया और टाईगर सफारी, लायन सफारी का अवलोकन किया, जहां उन्हें बाघ और सिंह नजर आए। इसके अलावा उन्होंने हरबीवोरस तथा ओमनीवोरस सफारी का भी भ्रमण किया, जहां उन्हें हिरण, सांभर, नीलगाय इत्यादि वन्यप्राणी दिखे। राज्यपाल ने नवनिर्मित जू का भी अवलोकन किया। उन्होंने जंगल सफारी की परिकल्पना की सराहना की। तत्पश्चात् उन्होंने खण्डवा जलाशय में नौकायन किया। इस अवसर पर वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री अतुल शुक्ला ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।