देश का बच्चा-बच्चा शहीदों का ऋणी: शैलेष पाण्डेय
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का ऋणी है। देश-प्रदेश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वालों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने शहीदों के परिजनों का शासन-प्रशासन और पुलिस की ओर कृतज्ञता व्यक्त की। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान दिया है, जिसके कारण हम आजादी से सांस ले रहे हैं।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम कलवानी सहित जिले के 23 शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। शहीद श्री विश्वेश्वर चक्रवर्ती सहायक उपनिरीक्षक, शहीद श्री फुलजेस लिंग प्रधान आरक्षक, शहीद श्री अब्दुल वाहीद खान निरीक्षक, शहीद श्री अश्वनी प्रधान आरक्षक, शहीद श्री चन्द्रशेखर कुर्रे जिला बल जशपुर, शहीद श्री नीलेश पाण्डेय उप निरीक्षक, शहीद श्री देवराज सुरजाल प्रधान आरक्षक, शहीद श्री दीपक उपाध्याय आरक्षक, शहीद श्री विजय कुमार शुक्ला दूसरी बटालियन छ.ग. पुलिस बल सकरी, शहीद श्री राजेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक दूसरी बटालियन सकरी, शहीद श्री सहलुराम भगत आरक्षक दूसरी बटालियन सकरी, शहीद श्री विनोद चौबे पुलिस अधीक्षक, शहीद श्री शिव कुमार सिंह प्रधान आरक्षक सीएसएफ प्रथम वाहिनी सकरी, शहीद श्री आविनाश शर्मा उप निरीक्षक, शहीद श्री राजेश पटेल आरक्षक दूसरी बटालियन सकरी, शहीद श्री विनोद कौशिक उप निरीक्षक, शहीद श्री सनत कुमार महिलांगे प्लाटून कमांडर, शहीद श्री शिव कुमार मरकाम आरक्षक, शहीद श्री बिसुन दास कुर्रेे आरक्षक, शहीद श्री धनीराम ठाकुर आरक्षक, शहीद श्री छत्रधारी प्रसाद जांगड़े आरक्षक, शहीद श्री विवेक शुक्ला उप निरीक्षक, शहीद श्री हरिन्द्र प्रसाद आरक्षक के परिजनों को सम्मानित किया गया। बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल, प्रभारी कलेक्टर व्ही.सी. साहू, विजय केशरवानी, नरेन्द्र बोलर, एसडीएम देवेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय, पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल, शहीदों के परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।