बलौदाबाजार जिले के स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवारों का हुआ सम्मान

बलौदाबाजार। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिले के 14 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीद परिवारों का सम्मान किया गया। जिले में 4 स्वतंत्रता सेनानी और 10 शहीदों के परिवार रहते हैं। जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक परिवार के घर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी पहुँचे और उनका सम्मान किया। सेनानी स्वर्गीय बद्री प्रसाद सोनी की पत्नी श्रीमती सावित्री सोनी और मिशन परसाभदेर गांव के शहीद श्री हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे के पिता श्री रमऊवा कुर्रे का सम्मान किया। स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री गुलाब सिंह वर्मा की पत्नी श्रीमती हेम बाई वर्मा, स्वर्गीय जनकलाल तिवारी की पत्नी श्रीमती रामकली बाई तिवारी, स्वर्गीय विश्राम सिंह वर्मा की पत्नी श्रीमती रूखमणी बाई और स्वर्गीय बद्री प्रसाद सोनी की पत्नी श्रीमती सावित्री सोनी के अलावा शहीदों में श्री युगल किशोर वर्मा, श्री विवेक शुक्ला, श्री हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, श्री हीरालाल गायकवाड़, श्री संतराम साहू, श्री धनंजय वर्मा, श्री संतोष ध्रुव ग्राम अमलीडीह, श्री मिथिलेश साहू, श्री नंदकुमार साहू, श्री टेकराम वर्मा के परिजनों का सम्मान उनके घर जाकर किया गया।