राष्ट्रपति श्री कोविंद ने जापान दौरे के अंतिम दिन साईं नो सातो में श्री सत्य साईं सनातन संस्कृति परियोजना की आधारशिला रखी


नई दिल्ली ए.। जापान दौरे के अंतिम दिन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 23 अक्टूबर, 2019 को जापान के काकेगावा स्थित साईं नो सातो में श्री सत्य साईं सनातन संस्कृति परियोजना की आधारशिला रखी। साईँ नो सातो को अक्षरधाम और स्वामीनारायण मंदिर की तरह विकसित किया जाएगा, ताकि भारतीय पारम्परिक संस्कृति को प्रोत्साहन दिया जा सके।


इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आज दुनिया में आंतरिक शांति और आनंद की तलाश कर रहे हैं, समुदायों और संस्कृतियों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे समय में साईं नो सातो जैसे स्थान हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व जैसे तरीकों की आवश्यकता है, जहां महिलाएं और पुरूष अपने और समाज के बारे में मनन कर सकें तथा “हम और वे” के बीच के अंतर को समाप्त कर सकें। राष्ट्रपति ने जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे द्वारा उनके सम्मान में दिए गए रात्रिभोज में भी शिरकत की।