मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से बस्तियों स्वास्थ्य सुविधायें

70 शिविरों के माध्यम से 3 हजार से अधिक का जांच एवं उपचार




रायपुर ए.। मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य की सुविधाएं अब बस्ती-बस्ती पहुंचने लगी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अभिनव पहल का लाभ दैनिक कामगारों, श्रमिकों के साथ साथ रहवासियों को बिना खर्च किये स्वास्थ्य लाभ घर के समीप ले रहे हैं। ज्ञात हो कि 2 अक्टूबर 2019 से मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना का आंरभ की गई है। योजना के अंतर्गत अभी तक रायपुर शहरी क्षेत्र में 70 शिवरों को आयोजन किया गया है और 3096 महिला तथा 2158 पुरूषांे सहित कुल 5254 नागरिकों स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है। स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने में महिलाएं भी उत्साहित है।  शिविर के दौरान 1209 महिलाओं की रक्त अल्पता की जांच भी की गई है। कुल रक्त जांच में 438 मरीज उच्च रक्तचाप के मिले उनका उपचार किया जा रहा हैै।
शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कुपोषण दूर करने और आयरन की कमी दूर करने के लिये स्वस्थ्य जीवन शैली को बेहतर बनाने तथा सुपोषण भोजन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। शिविर के अंतर्गत उच्च संस्थाओं के माध्यम से 113 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं भी दी गई है। 142 नेत्र विकार के मरीजों की जांच कर उपचार किया गया । मोतियाबंद के मरीजों को उच्च संस्था में रिफर किया गया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य के साथ ही "चल नोनी खून जांच कराबों" को भी प्राथमिकता से इन शिविर में आयोजित किया जा रहा है।