व्यापम की शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 अगस्त को


बेमेतरा ए.। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 25 अगस्त 2019 को सहायक शिक्षक विषय विज्ञान (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईएटी 19) सवेरे 09 बजे से 12: 15 बजे तक एवं शिक्षक व्यायाम, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित एवं कृषि (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईडीटी19) का दोपहर 02 बजे से 05: 15 बजे तक आयोजित होगी। बेमेतरा जिला के अंतर्गत कुल 1253 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सहायक शिक्षक विज्ञान परीक्षार्थियों के लिये शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैल्युलेटर, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध है।