‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना’ की छात्रवृत्ति दरें बढ़ी व राज्य पुलिसकर्मियों भी शामिल
नई दिल्ली ए। भारत की सुरक्षा, हिफाजत एवं देश की रक्षा करने वालों की खुशहाली से सम्बन्धित अपने विजन के अनुरूप ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पदभार संभालने के बाद अपने प्रथम निर्णय के तहत राष्ट्रीय रक्षा कोष के अधीनस्थ ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना’ में एक प्रमुख बदलाव को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित बदलावों को मंजूरी दी है:
- छात्रवृत्ति की दरें बालकों के लिए प्रति माह 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये और बालिकाओं के लिए प्रति माह 2250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी गई हैं।
- छात्रवृत्ति योजना के दायरे में अब ऐसे राज्य पुलिस कर्मियों के बच्चों को भी ला दिया गया है, जो आतंकी/नक्सल हमलों के दौरान शहीद हो गए हैं। राज्य पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए नई छात्रवृत्तियों का कोटा एक साल में 500 होगा। गृह मंत्रालय ही इस सम्बन्ध में प्रमुख मंत्रालय होगा।
पृष्ठभूमि
- राष्ट्रीय रक्षा से जुड़े प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए नकदी या वस्तु के रूप में प्राप्त होने वाले स्वैच्छिक दान को संभाल कर रखने और उनके उपयोग के लिए वर्ष 1962 में राष्ट्रीय रक्षा कोष (एनडीएफ) बनाया गया था।
- वर्तमान में इस कोष का उपयोग सशस्त्र बलों, अर्ध-सैन्य बलों और रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए किया जाता है। इस कोष का संचालन एक कार्यकारी समिति द्वारा किया जाता है। प्रधानमंत्री इस समिति के अध्यक्ष हैं और रक्षा, वित्त एवं गृह मंत्री इसके सदस्य हैं।
- राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएस)’ नामक प्रमुख स्कीम कार्यान्वित की जा रही है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों, अर्ध-सैन्य बलों और रेलवे सुरक्षा बल के मृतक/पूर्व कर्मी की विधवाओं एवं बच्चों की तकनीकी और स्नातकोत्तर शिक्षा को बढ़ावा देना है। छात्रवृत्तियां तकनीकी संस्थानों (चिकित्सा, दंत चिकित्सा, पशु चिकित्सा, इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए और एआईसीटीई/यूजीसी से समुचित अनुमोदन प्राप्त अन्य समतुल्य तकनीकी पेशा) में शिक्षा के लिए उपलब्ध हैं।
- पीएमएसएस के तहत प्रत्येक वर्ष रक्षा मंत्रालय द्वारा नियंत्रित सशस्त्र बलों के 5500 बच्चों (वार्ड) के लिए, गृह मंत्रालय द्वारा नियंत्रित अर्ध-सैन्य बलों के 2000 बच्चों के लिए और रेल मंत्रालय द्वारा नियंत्रित बलों के 150 बच्चों के लिए नई छात्रवृत्तियां दी जाती हैं।
- राष्ट्रीय रक्षा कोष में वेबसाइट ndf.gov.in के जरिये ऑनलाइन स्वैच्छिक दान को स्वीकार किया जाता है।
हमारे समाज को अधिक सुरक्षित बनाने वालों को सहायता देना:
प्रधानमंत्री ने देश के पुलिसकर्मियों द्वारा किये जाने वाले उल्लेखनीय योगदान के बारे में विस्तार से बताया। चाहे प्रचंड गर्मी हो या सर्दी अथवा भारी बारिश, हमारे पुलिसकर्मी पूरी तन्मयता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। यहां तक कि प्रमुख उत्सवों के दौरान भी जब पूरा भारत इनका आनंद उठाता रहता है, तो भी हमारे पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते रहते हैं।
एक राष्ट्र के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम न केवल उनका आभार व्यक्त करें, बल्कि कुछ ऐसे कदम भी उठायें जिससे कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की खुशहाली बढ़ सके। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए प्रधामनंत्री ने यह निर्णय लिया है। छात्रवृत्ति की उपलब्धता होने से अब पुलिस परिवारों के ज्यादा से ज्यादा युवा अध्ययन करने और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने में सक्षम हो पायेंगे। इसका अनेक होनहार युवाओं के जेहन पर सशक्त प्रभाव पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रथम कार्यकाल में ही राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का निर्माण किया गया था और राष्ट्र को समर्पित किया गया था। यह स्मारक हमारे पुलिसकर्मियों के साहस एवं बलिदान का साक्षी है और यह करोड़ों भारतीयों को निरंतर प्रेरणा देता रहेगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ी अन्य खबर-
- श्री सुरेश अंगड़ी चन्नबसप्पा ने रेल राज्य मंत्री के पद का कार्यभार संभाला
- श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री का पदभार संभाला
- श्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस्पात मंत्री के पद का कार्यभार संभाला
- श्री प्रकाश जावड़ेकर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में पदभार संभाला
- श्री मनसुख मांडविया ने जहाजरानी मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला
- स्वास्थ्य मंत्रालय तंबाकू नियंत्रण के उपायों में तेजी लाएगा
- कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग ने विभिन्न बागवानी फसलों के रकबे एवं उत्पादन के
- श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री का पदभार संभाला
- श्री पीयूष गोयल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पद का कार्यभार संभाला
- राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आए राष्ट्राध्यक्षों/ श...
- 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य मेघालय के दौरे पर जाएंगे
- प्रधानमंत्री की मॉरीशस के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात