छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 17 मार्च रविवार को छत्तीसगढ़ पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 1.15 मिनट तक निर्धारित की गई है। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घण्टे पुर्व उपस्थित होना होगा।
परीक्षा केन्द्रों तक परीक्षा संबंधी गोपनीय साम्रग्री बंटित करने और आबजर्वर के दायित्यों का निर्वहन करने तथा परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा की गोपनीय साम्रग्री जिला कोषालय में वापस जमा करने के लिए अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।