अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : 21 जून 2017
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम इस बार लखनऊ के रमा बाई अम्बेडकर पार्क के होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं योग करने के लिये उपस्थित रहेंगे। पिछले दो सालों से मोदी सरकार योग को लेकर काफी उत्साहित है, लागों को योग से जोड़ने के लिये अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन करती है। लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर पार्क के बारे में कहा जा रहा है कि एक साथ 50 हजार से अधिक लोग योगा करेंगे। साथ अन्य पार्को में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। ये पूर कार्यक्रम 45 मिनट का होगा।
योग न केवल लोगों का स्वस्थ्य रखने में अहम भूमिका निभाता है बल्कि यह कई बीमारियों को ठीक भी करता है। इसीलिये भारत के अलावा विश्व के कई देशों में ये खासा लोकप्रिय होता जा रहा है। लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर अब गंभीर है, योग और आयुर्वेद की ओर लौट रहे है। योग को यह भी कहा जा रहा है कि इसे किसी मजहब से जोड़कर न देखा जाये। हम सब अपने-अपने आराध्य को ध्यानमुद्रा में स्मरण कर कुछ आसन करके अपने तन-मन को स्वस्थ्य रख सकते है। इस बार सरकार राजधानी दिल्ली के आलावा अन्य राज्यों, जिलों, कस्बों और गांव में भी इस तरह के आयोजन करने के लिये जिला कलेक्टरों को कहा है।