Hello, welcome to blog tutorial in Hindi. दोस्तों जब से लोगों के हाथ में android phone आया है, नई पीढ़ी के युवाओं को तो जैसे पर लग गये है। Internet के सहारे आकाश की बुलंदी को छू रहे है, ऐसे में हर कोई अपनी बात लोगों तक पहुचाने के लिये वेब साइट की तलाश में रहते है जो सस्ता, सरल और आकर्षक हो। ऐसे में आपके पास ब्लॉग से बढ़कर और दूसरा कोई हो नहीं सकता। गूगल के ब्लॉग के द्वारा आप आसानी से अपनी साइट बनाकर जो भी आपकी सोच हो उनसें लोगों को अवगत करा सकते है। It's very easy to create a blog in Google आप पांच मिनट में अपना ब्लॉग तैयार कर सकते है।
let's go create a new blog— सबसे पहले आपके पास Google Account होना चाहिए। क्योकि GMAIL द्वारा हमें BLOG ACCOUNT में प्रवेश करना हैं।
STEP-1 ब्राउसर पर bloggerटाइप करते ही होम पेज खुलेगा- CREAT YOUR BLOG पर click करें
STEP-2 login in gmail account-पहले खाने में खाता नाम और दूसरे में पासवर्ड दर्ज करे
STEP-3 ये आपका ब्लॉग बन रहा है, अब यहा आपकों अपना ब्लॉग शिर्षक और पता दर्ज करना है।
SETP-4 यही से आप अपना थीम सलेक्ट करें और आगे बड़े।
SETP-5 लिजिए ब्लॉग तैयार हो गया है।हमारे पास अभी कोई पोस्ट नहीं, पहले अपना ब्लॉग देखते है कि कैसे दिखाई देे रहा है।
SETP-6 Excellent this is your new blog
STEP-7 चलिये अब अपने ब्लॉग पर कुछ पोस्ट भी करके देख लेते है।
STEP-8 नीचे पेज में अपना मेटर टाइप करें। सुविधा के लिये अपना मेटर सीधे ब्लॉग पर लिखने के बजाये पहले से तैयार रखना ज्यादा उचित है। आलेख का अच्छा सा शिर्षक लिख कर पोस्ट कर लिजिए।
STEP-9 Congratulations now your blog has been published.
हम अगले पोस्ट में अपने ब्लॉग को और आकर्षक बनाने के कुछ और बेहतरीन टीपस देंगे।
लोगों के मन में अक्सर यह सवाल होता है कि-
- ब्लॉग को आकर्षक कैसे बनाये।
- ब्लॉग के थीम को कैसे बदले।
- ब्लॉग के टेंपलेट को कैसे बदले।
- ब्लॉग में गेजेट कैसे लगाये।
- ब्लॉग में किस तरह फेसबूक और गूगल प्लस को जोड़े।
- ब्लॉग में किस प्रकार टिप्पणी बाक्स बनाये।